दलित उत्पीड़न के मामले, पीड़ितों ने की एसपी से कार्रवाई की फरियाद
लालगंज, प्रतापगढ़। दलित उत्पीड़न के मामलों मे कार्रवाई न होने को लेकर पीड़ितो ने एसपी से इंसाफ की फरियाद की है। लालगंज कोतवाली के खरगपुर निवासी राजेन्द्र कुमार कोरी पुत्र रामफेर ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बारह जून को सुबह नौ बजे वह अपने घर आ रहा था। इस बीच ढकवा के समीप पावर हाउस से थोडी दूर पुल पर गांव के अमरनाथ मिश्र के पुत्र वेदप्रकाश मिश्र व दो अज्ञात लोगों ने उसकी घेराबंदी कर मारापीटा। आरोपियों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए जानलेवा धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि गांव में प्रधान पद का रिजर्वेशन होने के नाते उसका भाई प्रधान चुना गया है। विपक्षियों ने चुनाव मे हार की रंजिश को लेकर उस पर हमला बोल दिया। राहगीरों के जुटने पर किसी तरह पीड़ित की जान बच सकी। पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस को तहरीर दी किन्तु कार्रवाई नही हो रही है। पीड़ित ने अब एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर लालगंज कोतवाली के ही सोनार का पुरवा निवासी केशई सरोज के पुत्र प्रयागदत्त ने भी एसपी को शिकायती पत्र देकर बीती तेरह मई को अपने बेटे हरकेश सरोज को रास्ते मे घेराबंदी कर आरोपियों द्वारा मारपीट की बात कही गयी है। तहरीर मे कहा गया है कि गांव के अंकित यादव व अजय यादव पुत्रगण विकास यादव तथा विकास पुत्र विजय ने रंजिश को लेकर उसके बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने सीओ से भी मिलकर आपबीती सुनाई किन्तु कार्रवाई नही हो रही है।