Logo

पुलिस उत्पीडन के खिलाफ वकीलों ने की हडताल

प्रतापगढ़। जूनियर बार कार्यालय प्रतापगढ़ पर अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जूनियर बार अध्यक्ष- अयोध्या प्रसाद मिश्र व संचालन- महामंत्री जयप्रकाश मिश्र (जे.पी.)ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने महोबा  के अधिवक्ता मुकेश पाठक व मेरठ के ओमकार तोमर जी को माफिया व स्थानीय विधायक के सह पर प्रशासन द्वारा उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए विवस किए जाने एवम प्रतापगढ़ के अंजनी सिंह बाबा एडवोकेट के घर हुई डकैती का खुलासा अभी तक ना होने , प्रदेश भर में हो रहा है अधिवक्ताओं का उत्पीड़न,प्रदेश व प्रतापगढ़ में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई। इसके साथ अधिवक्ता सुरक्षा बिल की लगातार मांग को सरकार द्वारा अनसुनी किया जाना,पुलिस एवं स्थानीय विधायक के संरक्षण में माफियाओ के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर महोबा के अधिवक्ता मुकेश पाठक जी एवं मेरठ के अधिवक्ता ओमकार तोमर जी के आत्महत्या पर विवश होने के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपियों पर कार्यवाही किये जाने की माँग एवं अनेकानेक तरह से उत्पीड़न किये जाने से छुब्ध वी अक्रोशित अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बैठक में जूनियर बार पदाधिकारी शिव प्रकाश मिश्र,शक्ति सिंह,विवेक त्रिपाठी,उमेश सिंह,नवीन तिवारी,अनीस गुप्ता व तमाम अधिवक्ता मूक्कू ओझा,संतोष सिंह,सुधीर मिश्र,अरुण त्रिपाठी,सुरेंद्र पांडे,अंजनी सिंह,दिनेश त्रिपाठी,राम करन मिश्र,विनय सिंह ,प्रदीप चैधरी,शशांक सिंह,लोकेश मिश्र,जावेद अख्तर ,धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.