Logo

पंचायत सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा

निजी फर्म को रूपये भुगतान का लगाया आरोप
लोकमित्र ब्यूरो कौशाम्बी। कौशाम्बी ब्लॉक के गढ़वा कोसम खिराज ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने सचिव पर निजी फर्म में रुपये का भुगतान करने का आरोप लगाया है। पीड़ित प्रधान ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। गढ़वा कोसम खिराज ग्राम प्रधान मुन्नूलाल का आरोप है कि पंचायत सचिव विकास कार्य कराने में सहयोग नहीं करता है। प्रधान की मानें तो पंचायत सचिव ने निजी फर्म बना रखी है। कराए गए विकास कार्यों का दो लाख 54 हजार 931 रुपये भुगतान उसने इसी फर्म में करा लिया है। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता करता है। प्रधान का कहना है कि सचिव उसकी कार्ययोजना को ऑनलाइन अपलोड ही नहीं कराता। गांव के कुछ असरदार लोगों के कहने पर काम कर रहा है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बीडीओ कौशाम्बी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.