जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारी के विरुद्ध कोतवाली नगर में एक और पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा
अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जमीर खा पुत्र स्व. दबीर खा निवासी ग्राम नीमैंचा सोहावल थाना रौनाही के विरुद्ध कोतवाली नगर में एक और पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। दी गई तहरीर में शिकायतकर्ता शन्नो बनो पुत्री मो. बिलाल निवासिनी सिडहिर नरसिंह थाना पूराकलंदर ने अपने भाई चंद को नौकरी लगवाने के नाम पर मो. जमीर ने तीन लाख 20 हजार रुपये लिया था जिसके बाद उसने फर्जी नियुक्तिपत्र देकर नौकरी पर जाने को कहा। जिसपर जब पीड़िता का भाई चांद जिला महिला अस्पताल पहुंचकर अपना नियुक्तिपत्र वहां दिखाया तो पता चला कि यह नियुक्तिपत्र फर्जी हैं। जिसके बाद मैंने जमीर से अपने पैसे मांगे तो उसने 11 अक्टूबर 2021 को गवाहो के सामने लिखित रूप से एक लाख 60 हजार रुपये दिया जबकि शेष रकम को किस्तों में चुकाने की बात कहीं। और जमीर ने बाद में उसने 22 नवम्बर 2021 को एक लाख का चेक दिया जब चेक को खाते में लगाया गया तो वह खाते में पैसा न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। उंसके बाद उसने 21 फरवरी 2022 को 30 हजार व 49000 रुपया दिया। जबकि शेष 81000 रुपया मांगने पर जब पीड़िता ने जमीर को फोन किया तो उसने फोन पर ही पीड़िता को मां बहन की गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फोन बंद कर दिया। आरोपी द्वरा पीड़िता के साथ धोका धड़ि, विश्वशघात, छल करके अभिलेख में हेरा फेरी की गयी। पीड़िता आरोपी के इस कृत्य से काफी परेशान होकर कोतवाली नगर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। बताते चले कि इसी तरह ही इसी कर्मचारी द्वारा एक और व्यक्ति ने पिछले दिनों तहरीर दी थी जिसके बाद कोतवाली नगर में महिला अस्पताल के कर्मचारी के विरुद्ध 420 सहित विभिन्न धाराओं ने अबतक पड़ी दो तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका गया है। लेकिन अभीतक आरोपी कर्मचारी की पुलिस ने गिरफ्तारी तक नहीं किया। जबकि आरोपी अपने गांव में खुलेआम बेखौफ घूम रहा हैं।