Logo

कलेक्टर ने राईस मिलर्स के साथ बैठक कर अपने हिस्से का बारदाना शीघ्र जमा कराने के दिए निर्देश

बलौदाबाजार, 18 नवम्बर 2020/कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लेते हुए आज जिले के सभी राईस मिलर्स के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बारदानों की व्यवस्था साथ ही धान परिवहन में हो रहें दिक्कतों की जानकारी हासिल करना था। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राईस मिलर्स को दो टूक कड़े संदेश देतें हुए कहा है कि जिस राईस मिल के पास जितना बारदाना लंबित है। उनको शीघ्रता पूर्वक सम्बंधित विभाग के पास जमा करा दे। नही तो आने वाले समय मे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राईस मिलर्स द्वारा कुछ समस्याएं भी बतायी गयी जिस पर कलेक्टर ने राईस मिलर्स को आश्वासन दिए है की उनकी परिवहन सम्बंधित समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कर दी जाएगी। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, संयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय, जिला खाद्य अधिकारी चित्रसेन धुव्र, जिला मिलर अधिकारी जसवीर सिंह बघेल सहित राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश केडिया उपस्थित थे। साथ ही इस बैठक में कुल 63 राईस मिलर्स को बुलाया गया था। जिसमें से बलौदाबाजार, भाटापारा, कसडोल एवं सिमगा, राइस मिलर्स बड़ी सँख्या में शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.