जश्ने ईद मिलादुन्नवी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शाँति व सादगी के साथ जुलूस निकाला गया
प्रतापगढ़ । नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में जश्ने ईद मिलादुन्नवी जुलुस में बुजुर्ग, बच्चे व युवकों में गजब का उत्साह दिखा जुलूस गुडिया तालाब सहित पूरे सिटी में शान- ए-शौकत से निकाला गया चप्पे -चप्पे पुलिस तैनात रही रूट डायवर्जन न होने से पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा इस दौरान घोड़े पर सवार होकर पूर्व चेयरमैन अब्दुल माजिद नब्बन नेता तो वही सभी के दिलों में वास करने वाले समाजसेवी जकी खांन, पूर्व सभासद अमीरूल हक सहित सैकडों की संख्या में नगर पंचायत सिटी की सम्मानित जनता मौजूद रही। DCPC वॉलिंटियर के साथ कस्बा सिटी प्रतापगढ़ का बारा- वफात के जुलूस को संपन्न कराते हुए चौकी इंचार्ज ग्रीस धर द्विवेदी । नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में जुलूस मोहम्मदी फूल की माला का फीता काटकर पूर्व चेयरमैन अब्दुल मजीद नब्बन नेता जुलूस की रवानगी की