Logo

जिले में कोरोना के 87 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार जरा हटके। 29 अक्टूबर/ जिले में कोरोना के 87 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 29 मरीज़ पलारी विकासखण्ड में मिले हैं। बिलाईगढ़ विकासखण्ड में 16, सिमगा में 12, कसडोल में 10, भाटापारा में 10 और बलौदा बाजार में 10 मरीज़ों का रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिला है। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5488 हो गई है। सीएमएचओ ने बताया कि स्वस्थ होने पर 523 लोगों को आज छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 4843 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब केवल 569 सक्रिय मरीज़ रह चुके हैं, जिनका इलाज़ जारी है। जिले भर में कोरोना से हुई मौत की संख्या 76 है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.