सीडीओ ने सुनी संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें
मिल्कीपुर -अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र से 177 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से राजस्व विभाग से संबंधित रहे 3 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण सीडीओ द्वारा करा दिया गया। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व गांव पारा ब्रम्हनान निवासी शंकर नाथ शुक्ला ने अपने गांव के ही हरी नाथ शुक्ला पर गांव के सरकारी अभिलेखों में खलिहान के खाते में दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की और सीडीओ को बताया कि मेरे द्वारा अवैध कब्जा हटवाए जाने हेतु विगत काफी दिनों से शिकायतें की जा रही है किंतु क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार पांडे अवैध कब्जे दार की मदद में है। इस पर सीडीओ ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को तलब कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी भूमि खाली कराने के कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा इनायत नगर थाना क्षेत्र के ही मनाई गांव निवासी महिला बिट्टन पत्नी आनंद कुमार ने सीडीओ के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि विगत 5 दिन पूर्व उसके गांव के ही कुलदीप एवं राजू दो अपने अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस गए थे और छेड़छाड़ करने लगे थे विरोध पर उपरोक्त दोनों लोगों द्वारा अपने साथियों के साथ मारपीट की गई थी और घर के सामान भी तोड़ फोड़ डाले गए थे। पीड़ित महिला ने बताया कि इनायतनगर पुलिस आरोपियों के प्रभाव में है और कार्यवाही करने से कतरा रही है। इस पर सीडीओ अनीता यादव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इनायत नगर पुलिस को तत्काल मामले में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व पुलिस एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित रहीं। ज्यादा मामले चक मार्ग, खलिहान सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार पल्लवी सिंह, थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।