मंडलायुक्त ने की मण्डलीय समीक्षा बैठक
अयोध्या । शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की माह जुलाई 2021 की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में 17 अगस्त 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से किया गया है। समस्त जनपद माह जुलाई 2021 की सूचना आनलाइन फीड अवश्य करा दें। बैठक 17 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा, 2 बजे से 3 बजे तक आरक्षित रहेगा तथा 3 बजे से 4 बजे तक कानून व्यवस्था की समीक्षा व 4 बजे से 6 बजे तक राजस्व कार्यक्रमों की समीक्षा होगी।