Logo

नोडल अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल का किया गया निरीक्षण

कौशाम्बी। सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा  सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पूूछा कि दवायें एवं बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल रही है, जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हेें दवायें एवं बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने फीजियोथेरेपी कक्ष के निरीक्षण के दौरान कहा कि मरीजों को फीजियोथेरेपी के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाय, जिससे वे सुविधा का लाभ उठा सकें। नोडल अधिकारी ने पी0आई0सी0यू0 वार्ड के निरीक्षण के दौरान आक्सीजन एवं अन्न उपकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्तिच कर ली जाय, जिससे सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के माता-पिता के लिए अलग से वेटिंग रूम एवं बच्चों के फीडिंग हेतु अलग से व्यवस्था किये जाने तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0एस0 को अस्पताल परिसर में अलग से पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सी0एम0एस0 से आवश्यक दवाओं, स्टाफ, ए0आर0बी0 इंजेक्शन आदि की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अॅाक्सीजन प्लॉण्ट के निरीक्षण के दौरान सी0एम0एस0 को प्लॉण्ट संचालन के लिए और भी लोगों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————-
Leave A Reply

Your email address will not be published.