Logo

अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए नगर पालिका ने मांगी राशि


बलौदाबाजार। नगर की समस्याओं को दूर करने के साथ सुव्यवस्थित विकास के लिए लगातार प्रयास जारी है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि इसके तहत अधोसंरचना मद के अंतर्गत नगर में विभिन्न विकास कार्यों को पूर्ण किए जाने हेतु 296.66 लाख रुपए की मांग की गई है। नगर वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पैदल आवागमन हेतु पाथवे निर्माण के लिए 160 लाखों रुपए का प्राक्कलन तैयार कर राशि की मांगी गई है। उक्त कार हेतु नगरी प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा अति शीघ्र स्वीकृति देने का आश्वासन दिया गया है। नगर में मूलभूत सुविधाओं के लिए आरसीसी नाली, पाइप लाइन विस्तार, तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य अत्यंत आवश्यक था। उक्त कार्य हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा 508. 17 लाख रुपए की लागत से नगर में विकास कार्य कराए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि नगर को जिला मुख्यालय के अनुरूप विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर निर्मित डिवाईडर में वृक्षारोपण एवं ग्रिल लगाने सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार पहल करने के साथ ध्यान आकर्षित किया जाते रहने का परिणाम आने लगा है। नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव एवं विधायक प्रमोद शर्मा के प्रति आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.