गांव स्तर पर कैंपों के माध्यम से ऐक्टिवेट एवं बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
2011 की जनगणना में शासन द्वारा जारी किए गए लोगों का ही बनेगा नया कार्ड : जयकिशन सोनकर
कोरांव, प्रयागराज। आयुष्मान कार्ड को लेकर एक बार फिर शासन द्वारा एक्टिवेट एवं 2011 की जनगणना के अनुसार भारत सरकार के माध्यम से चुने गये नामों को कैंप के माध्यम से बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस बारे में फोन द्वारा जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक जय किशन सोनकर ने बताया कि ब्लाक के अंदर कुल 22 कैंप लगाये गये हैं जिसमें 12 ही काम कर रहे हैं और 11 नहीं करते दिख रहे। उन्होंने बताया कि जहां पर कैंप नहीं काम कर रहे हैं उस क्षेत्र में पुनः बाद में कार्ड का ऐक्टिवेट और बनवाने का काम किया जायेगा। कोरांव सीएचसी को कुल सत्रह हजार के आस पास लोगों के कार्डों को ऐक्टिवेट करने का नाम दिया गया है जो गांव गांव आशाओं के माध्यम से जानकारी देने का काम किया जा रहा है। अधीक्षक जयकिशन सोनकर ने यह भी बताया कि जिन लोगों का कार्ड बना हुआ था किन्तु ऐक्टिवेट न होने की स्थिति में वह अपने इलाज हेतु किसी भी अस्पताल में उपयोग नहीं कर पा रहे थे जो अब वह आसानी से अपना इलाज सरकारी मानक के अनुसार फ्री में करवा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पहले जो घर के किसी एक सदस्य का कार्ड जारी किया गया था अब उस घर में सभी सदस्यों का कार्ड शासन द्वारा बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। अधीक्षक ने जानकारी के दौरान यह भी बताया कि यह कार्ड 26 जुलाई से 9 अगस्त तक अभियान के साथ बनाया जाएगा और यह भी बताया कि उक्त कार्ड बीपीएल परिवारों का ही बनना चाहिए किन्तु कुछ एपीएल वाले सदस्यों का भी नाम लिस्ट में देखें जा रहे हैं।