Logo

नवीन ग्राम पंचायतों में उचित दुकान संचालन हेतु 5 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित


बालौदाबाजार,06 अक्टूबर 2020/ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसडोल के अंतर्गत नये गठित ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की सहकारी राशन दूकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन ग्राम पंचायतों में अमलीडीह,सरवानी बैगन डबरी,खोसड़ा, घिररघोल,पाडादाह,मुरुमडीह शामिल है। इसके साथ ही पुराने ग्राम पंचायतों में ग्राम बयां,खर्री,आमगांव एवं मुड़पार(ब) में उचित मूल्य दुकान संचालन करने हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत,स्व.सहायता समूह,वन विकास समिति अन्य सहकारी समिति अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ कार्यालयीन समय पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कसडोल में 5 नवंबर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इन आवेदनों के प्रारुप सम्बंधित कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.