बसपा व सपा छोड़कर पकड़ा कांग्रेस का दामन
अयोध्या । पीसीसी सदस्य अशोक कुमार सिंह की प्रेरणा से युवा सामाजिक कार्यकर्ता तारुन निवासी प्रदीप निषाद के नेतृत्व में बसपा के सेक्टर महासचिव नेतवारी शिवकुमार,बसपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी नंसा बाजार गौतम कुमार,सपा कार्यकर्ता नंसा बाजार निवासी रहमान अली व सोनू राजभर और धौरहरा कुटी निवासी यार मोहम्मद पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन रिकाबगंज पहुंचकर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को पुष्प देकर व पार्टी का झंडा पकड़ा कर कांग्रेस परिवार में शामिल किया इस अवसर पर अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आप सभी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को शक्ति प्राप्त होगी । उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा आप सभी के सुख दुख में पार्टी सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। पार्टी में शामिल होने पर शिव कुमार यादव ने कहा कांग्रेस की रीत नीति से प्रभावित होकर हम सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और सदैव जो भी पार्टी का दिशा-निर्देश होगा उसका पूर्ण रूप से पालन करूंगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य/प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ,वरि.नेता राम अभिलाख पाण्डेय,प्रभारी जनसमस्या निवारण समिति राम बहादुर सिंह,महानगर अध्यक्ष सेवादल बसंत मिश्रा,वरि.नेता प्रवीण श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मौर्य,वीरेन्द्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।