संदिग्ध दशा में फांसी के फंदे पर झूलती मिली विवाहिता
बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नवादा में आज सुबह संदिग्ध दशा में एक विवाहिता की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती हुई बरामद हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। नेवादा गांव निवासी राजेन्द्र कुमार पटेल की पत्नी अनीता पटेल 25 शनिवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। आज सुबह जब काफी देर तक नहीं उठी तो परिजनो ने उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया। कमरे से कोई आवाज न आने पर दरवाजा तोड़ा गया। परिजनो ने देखा कि अनीता की लाश कमरे की छत से रस्सी द्वारा लटक रही थी। उसकी शादी राजेन्द्र पटेल के साथ करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी। उसका मायका जनपद जौनपुर के सिगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भूला में है। घटना की जानकारी होने पर मृतका अनीता की मां ननका देवी अपने बेटे के साथ गांव नवादा पहुंची। मां ननका देवी ने बताया कि पांच दिन पूर्व बेटी से बात हुई थी। उसने तबियत खराब होने की बात बतायी थ्ीा। अनीता के भाई से पूंछा गया तो उसने बीमारी की जानकारी से इंकार किया। जबकि ससुराल के लोगो का कहना है कि अनीता करीब छह माह से बीमार थी। इसी दौरान मृतका के पिता एवं ससुर के बीच कहासुनी भी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मायके वालो की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है।