मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस नही कर रही विवेचना
अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से वादी की पुत्री का अपहरण कर लिया गया । अपहरण करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना रौनाही में अपराध संख्या 262/ 21 में अंतर्गत धारा 363 के तहत दर्ज मुकदमे में अभी तक पुलिस विवेचना नहीं कर रही है। अपृहता के पिता ने महिला आयोग के अध्यक्ष तथा एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अविलंब विवेचना कराने की तथा अपृहता की बरामदगी की मांग किया है। यह मामला रौनाही थाना अंतर्गत पड़ाव गांव का है । बताया जाता है कि वादी की पुत्री का 24 मई 2021 को अपहरण कर लिया गया। काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला। 16 जून 2021 को उसने थाना रौनाही में प्रार्थना पत्र दिया उसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया। साथ ही साहुल राहुल और उसके भाई माहुल के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर आशंका व्यक्त की गई कि इन लोगों ने उसकी पुत्री को अगवा कर लिए हैं। उसे शक है कि उसकी पुत्री को यह लोग कहीं बेच देंगे या मार देंगे ।