बर्तन माजने गयी महिला ने लगाया रेप का आरोप
अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के स्थित एक गांव में बर्तन मांजने गई एक गरीब महिला के साथ जबरन दुराचार करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने शिव गोविंद सिंह व अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार जिले के कप्तान से लगाई है । यह मामला पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र का 13 मई 2021 का है। एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने आरोप लगाया है कि वह गरीब मजदूर पेसा महिला है और बर्तन मांज कर बच्चों का भरण पोषण करती है। 13 मई 2021 को शाम 4:30 बजे अनिल कुमार के घर बर्तन मांजने गई तो उस समय शिव गोविंद सिंह पुत्र संकठा सिंह निवासी ग्राम भरथरा कला थाना कोतवाली चंदौली जनपद चंदौली बैठकर शराब पी रहे थे। बर्तन मांज महिला को पीछे से पकड़ कर इन लोगों ने अश्लील हरकत किया विरोध करने पर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन दुराचार किया। इसके बाद धमकी दिया कि कही शिकायत किया तो तुम्हारे परिवार को और तुम्हें जान से मार देंगे। पीड़ित महिला ने एसएसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार किया है ।