Logo

प्रेमिका के भाई ने प्रेमी युवक को मौत के घाट उतारा

बीकापुर अयोध्या । हैदरगंज कोतवाली क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा मजरे सुकुल का पुरवा निवासी दो युवाओं में रविवार को दिन में लगभग 11 बजे मार-पीट में चाकू से घायल युवक अजय ने लखनऊ ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार शुक्ला पुत्र इंद्र नारायण शुक्ला उम्र लगभग 20 वर्ष का अवैध संबंध गांव के शुभम शुक्ला की बहन से होने पर काफी दिनों से दोनों परिवारों में तनातनी चल रही थी जिसके चलते मृतक अजय के घर पर पूजा पाठ चल रहा था पूजा के लिए सामान लेने बाजार गया था गांव के बाहर प्रमुख मार्ग पर दोनों लोगों के बीच काफी देर तक गाली गलौच होने के बाद मारपीट होने लगी शुभम के पास चाकू होने से शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया । उक्त घटना में चाकू द्वारा पेट में गंभीर घाव होने से आंत बाहर निकल आयी थी अजय को लेकर उसके पिता इंद्रनारायण एवं माता एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए बीकापुर लेकर आए जहां तत्काल जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ भेजा गया ।  गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त है। उक्त घटना की जानकारी हैदरगंज थाना की पुलिस को हुई तो  तत्काल घटनास्थल पहुंचकर हत्यारे की खोज में एवं घटना की जानकारी में लग गयी । हत्यारा शुभम पुत्र कृष्ण नारायण शुक्ला उम्र लगभग 20 वर्ष की खोजबीन में लगी पुलिस कई जगह दबिश देकर पकड़ने का प्रयास स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया लेकिन घटना के बाद ही अपराधी भागने में सफल रहा तथा अपराधी समाचार लिखे जाने तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.