Logo

सादगी पूर्वक मनाई स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की 57वीं पुण्यतिथि

अयोध्या। भारत के सुदृढ़ लोकतंत्र के शिल्पकार,सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं के निर्माता,सामाजिक न्याय,समानता व समतामूलक समाज की स्थापना करने वाले समाजवाद के पुरोधा,भारत रत्न,देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 57वीं पुण्यतिथि कोविड-19 प्रोटोकॉल के गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी पूर्वक कांग्रेसजनों ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में मनाया।उपस्थित कांग्रेसजनों ने सवर्प्रथम स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं बच्चों में चाचा नेहरू के नाम से विख्यात भारत जिनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित है  ऐसे महान नेता के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य व जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ , महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय , जिला सचिव मोहम्मद अहमद टीटू , छेदी सोनकर , वीरेन्द्र सैनी , नन्ही परी गौसिया अमैरा शरीफ टुकटुक उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.