Logo

दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी को पीटकर भगाया, दी धमकी

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुटुलिया साड़देई में एक युवक ने दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी को पीटकर घर से भगा दिया। साथ ही वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना संग्रामगढ़ अंतर्गत गांव अर्रो निवासी तीरथराज पाल पुत्र राम जियावन पाल ने अपनी बेटी पिंकी की शादी वर्ष 2019 में जेठवारा इलाके के गांव कुटुलिया साड़देई निवासी विजयपाल पुत्र जियालाल पाल से किया था। तीरथराज पाल ने जेठवारा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दामाद विजयपाल बाहरी जनपद में रहकर ईट भट्ठे पर मजदूरी करता था। वहां से एक युवती को भगा लाया है। उसने बेटी को पीटकर घर से भगा दिया। साथ ही उसका कपड़ा व जेवर भी हड़प लिया है। साथ सुमन देवी एवं ससुर जियालाल पाल ने भी उसे गाली देने के साथ ही वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.