हज़ारों शिक्षको एवं कर्मचारियों की मौतों को झुठला रही सरकारः डा. मान सिंह
सरकार मात्र 3 शिक्षकों की मौत का आकणा पेश कर रही
स्नातक एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ने अभी तक लगभग 2 हजार से अधिक मौतों का किया दावा, मांग किया कि आश्रितों को कम से कम 1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता एवं परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाय
प्रयागराज l समाजवादीपार्टी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने प्रदेश सरकार एवं चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए सरकार पर हजारों की संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिजनों के साथ धोखा और उन्हें दर दर भटकाने के लिए मजबूर कर देने का आरोप लगाया हैl डॉ मान सिंह यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिनांक 18 मई की प्रेस विज्ञप्ति में मात्र 3 शिक्षकों की मौत कोरोना से दर्शाया गया है l डॉ मान सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की इस विज्ञप्ति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व विदित हो चुका है कि पूरे प्रदेश में अभी तक लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है लगातार मीडिया एवं सोसल मीडिया में भी जिक्र किया जा रहा हैl लेकिन अफ़सोस है कि सरकार में बैठे लोंगो को सही आंकड़े नहीं पता हैl यह सरकार की संवेदनहीनता और मंशा है कि चुनाव ड्यूटी के चलते कोरोना प्रभावित हुए हज़ारों लोंगो के परिजन दर दर भटकते रहें l उन्होंने सपा शिक्षक सभा के प्रदेश एवं जिला संगठन के पदाधिकारियों से भी अपील की है कि मृतकों के परिजनों से संवाद स्थापित कर उनका यथा संभव सहयोग कर उन्हें अवगत कराये।