संस्था ने कराया अन्तिम संस्कार और तेरही
जौनपुर। एक तरफ जहाँ करोना कॉल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं रोजाना सामने सुनने व देखने को मिल रही थीं। जिसमें मानवता अंधकार की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है। तो वही शहीद सं्जय सिंह फाउंडेशन के द्वारा एक असहाय परिवार की मदद केराकत क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय है जिससे असहाय व मजबूर लोगो के लिये अंधकार से प्रकाश की ओर एक किरण नजर आ रही है। केराकत क्षेत्र के सेनापुर ग्राम निवासी रविंद्र कुमार की पुत्री की सगाई 16 मई में ही घर से ही कुछ परिजनों के बीच मे होनी थी। कि अचानक 12 मई को शुगर लेवल हाई होने से रविंद्र कुमार की हालत बिगड़ गयी । इलाज के दौरान शनिवार 15 मई को अस्पताल में ही मृत्यु हो गई। सगाई के मंगल बेला पर ही घर में मातम का माहौल छा गया। पूरे घर की आजीविका चलाने वाले रविंद्र कुमार मेहनत मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का लालन पालन करते थे। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ ऐसा टूटा की परिवार की आर्थिक स्थिति की कमर टूट गयी। परिवार के सामने विषम परिस्थिति आकर खड़ी हो गई जोकि हल होती नजर नही आ रही थी कि ऐसे समय में फाउंडेशन के संचालक व फाउंडर सुधीर कुमार सिंह ने अपने हाथ आगे बढ़ाएं और रविंद्र कुमार के अंतिम संस्कार के बाद तेरहवीं संस्कार में सीमित लोगों की व्यवस्था के साथ सभी संस्कार संम्पन्न कराया व परिवार को विषम परिस्थिति से बाहर निकाला। रविंद्र कुमार अपने पीछे नाजुक गृहस्ती के साथ पत्नी जीरा देवी व पुत्र मुकेश 14, सुकेश10 दो पुत्री काजल 19 वर्ष, कविता 13 वर्ष को छोड़ गए। फाउंडेशन के फाउंडर सुधीर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा फाउंडेशन उन असहाय व मजबूर लोगो के हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहेगा।