सीडीओ ने डोर-टू-डोर सर्वे कार्यों का किया औचक निरीक्षण
सर्वे के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान के लिए चलाये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में लगे हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सर्वे के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने सर्वे के कार्य को प्रतिदिन सूची के अनुसार कराये जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने चाका एवं जसरा विकास खण्ड के डमांव, धनुआ, बांगी, पाउण्डर इत्यादि ग्राम सभाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे हेतु आशा एवं सम्बन्धित सुपरवाइजरों को माइक्रो प्लान के अनुसार डोर-टू-डोर सर्वे किये जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने आशा बहुओं एवं सुपरवाइजरों को पर्याप्त मात्रा में दवा की किट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने सुपरवाइजरों एवं जोनल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर सर्वे कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से अनुश्रवण करने के लिए कहा है तथा सभी जोनल प्रभारी प्रतिदिन सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने एम0ओ0 आई0सी0 को डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कराये जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है।