निःशुल्क शव वाहन के जारी हुआ नोडल अधिकारी का मोबाइल नम्बर
अयोध्या। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है जिसे लेकर कोविड मरीजों को दाह संस्कार तक ले जाने लोगों को वाहन के के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। जिसे देखते हुए मंगलवार को डीएम अनुज कुमार झा ने नगर निगम व जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के शव वाहन के लिए निगम के नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 8004592147 को उनके मोबाइल नम्बर पर फोन कर शव वाहन ले सकते है। इसी तरह जिला अस्पताल के शव वाहन की सेवा लेने के लिए चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ0 सत्येंद्र सिंह मोबाइल नंबर 7355448295 पर संपर्क कर निःशुल्क शव वाहन प्राप्त कर सकते हैं।