कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट पर रहे दवा व्यवसाईः लालू मित्तल तीसरी लहर का बच्चों पर हो सकता है सबसे अधिक असर
प्रयागराज। प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, महिला मंडल की वर्चुअल मीटिंग में यूनिसेफ द्वारा भारत में कोरोना की भयावह स्थिति के लिए जो चेतावनी दी है, उससे सभी व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीर स्पष्ट देखी जा रही है। भारतीय बदलते वायरस स्टैंन, मौत के आंकड़ों ने सभी को हिला कर रख दिया है। लालू मित्तल ने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन पर सभी दवा व्यवसाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया है। संभावित भीषण महामारी से बचाव के लिए दवा उत्पादन और वितरण, फेस शिल्ड, ऑक्सीजन , मास्क , पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि के उत्पादकों वितरकों से अभी से तैयार रहने का की याचना की। तीसरी लहर में हमारे छोटे छोटे बच्चों पर भी इसका खतरनाक प्रभाव पड़ सकता है। बच्चों से संबंधित सुरक्षा दवा आदि उत्पादों को बढ़ाने और इमरजेंसी के लिए स्टोर करने की अत्यधिक आवश्यकता है, ताकि संक्रमण के दौर में वर्तमान की तरह स्थिति न बन पाए और लोगों में दवा ऑक्सीजन इत्यादि के लिए पैनिक न उत्पन्न हो। सिपला के वितरक एसएस ट्रेडर्स शादाब ने कंपनी को पत्र लिखकर रेमदेसीविर इंजेक्शन ,एक्ट मेरा जंक्शन इंजेक्शन का उत्पाद और सप्लाई बढ़ाए जाने का आग्रह किया मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी ने स्पूतनिक कोरोना की वैक्सीन के भारत में उपलब्ध होने पर संतोष जताया। महिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने और अन्य व्यापारियों से अपनी क्षमता अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध करने का अनुरोध किया। इनरव्हील क्लब पूर्व अध्यक्ष श्वेता मित्तल ने क्लब में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का प्रस्ताव भेजा है। रत्ना जयसवाल ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया। अखिल भारतीय महिला मंडल की महानगर अध्यक्ष हिना खान द्वारा आज लगातार सातवें दिन लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया। मनीष गुप्ता डंपी ने डब्ल्यूटीओ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव पर अमेरिका के वैक्सीन पेटेंट हटाने का स्वागत किया ताकि गरीबों को आसानी से यह उपलब्ध हो जाए। मीटिंग का संचालन अनु केसरवानी ने किया। चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान के आवास पर आखिरी जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई इसमें मुख्य रूप से कादिरभाई ,सैफ अहमद, फैयाज, अरशद अली आदि व्यापारी उपस्थित रहे। मीटिंग में नीरज गुप्ता ,अमित सिंह बबलू अनिल गुप्ता विशाल कनौजिया अकमल अमीन अंसारी मीडिया प्रभारी, अनीता मेडिकल, अमर ज्योति मेडिकल ,नेशनल केमिस्ट दुर्गा मेडिकल गुप्ता मेडिकल जंग वन मेडिकल आदि व्यापारी जुड़े।