Logo

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व शिक्षक का निधन, शोक

रखहा, प्रतापगढ़ । राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किये गये आदर्श शिक्षक भानु प्रताप सिंह का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया । उनके निधन की खबर मिलते ही अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है । बाबा बेलखरनाथ धाम के खभोर निवासी आदर्श शिक्षक भानु प्रताप सिंह (85) का लंबी बीमारी के दौरान शुक्रवार की सुबह निधन हो गया । वह वर्ष 1991 की जनगणना में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा द्वारा रजत पदक से सम्मानित किये जा चुके हैं । बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय माधवगंज में प्रधानाध्यापक पद से वर्ष 2000 में सेवानिवृत्त हुये स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह अपने अध्ययन काल में काफी मेधावी छात्र रहे । लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें अध्ययन काल के दौरान साहित्य भूषण की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है । उनके तीन बेटे सतीश कुमार सिंह( शाखा प्रबन्धक सहकारी बैंक दीवानगंज ), संजय सिंह, रणंजय सिंह के अलावा एक बेटी भी है । उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।  प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा नेता बृजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे भैया, तिलकधारी सिंह, पूर्व सभासद अरुण कुमार बंटी, सभासद दीपक जायसवाल तथा प्रधान प्रवीण कुमार सिंह बबलू आदि ने शोक व्यक्त किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.