बस किसी तरह मिल जाय प्रधानी फिर तो… जुगाड़ के लिए चक्कर लगा रहे प्रत्याशी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशियों का भाग्य जहां इस समय मतपेटियों में बंद है। वही प्रत्याशी अब जीत के लिए जुगाड़ लगाने में जुटे है। उन्हे उम्मीद है कि किसी तरह प्रधानी मिल जाय तब तो चांदी ही चांदी है। चुनाव की मतगणना होने में अभी सप्ताह भर का समय बाकी है। इससे शीघ्र से शीघ्र सटीक जुगाड़ तलाशने की फिराक आवाभगत का कार्य जोरो पर है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो लोग जुगाड़ की फिराक में है। जुगाड़ के चलते कर्मचारियों के भाग्य भी खुल गए है। प्रत्याशी व समर्थक उनकी आवाभगत में लगे है। कही कही तो जुगाड़ की धनराशि भी बतायी जा रही है। लेकिन मामला ले देकर पुनः वही पुराने तरीके पर लौट आता है कि यदि रूपयो का लेन देन हुआ तो काम न होने पर रकम वापसी की क्या गारंटी होगी। इसको लेकर प्रत्याशी तो सहमे ही है। समर्थको के हौसले भी पस्त है। हालांकि लोग गणेश परिक्रमा से भी नहीं चूक रहे है। उन्हे भी भरोसा है कि भाग्य भले ही मत पेटिकाओ मंे बंद है, लेकिन यदि सही जुगाड़ भिड़ गया तो काम बनना त है। ऐसे ही रास्ते की तलाश में जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन दस्तक दे रहे है। कुछ प्रधान प्रत्याशियों एवं समर्थको से संवाददाता की मुलाकात जिला मुख्यालय पर हो चुकी है। उनका कहना था कि सब कुछ ठीक है तथा जीत भी पक्की है। फिर भी यदि जुगाड़ लग जाय तो इसमें बुराई ही क्या है। इसमें जो कुछ खर्च आएगा प्रत्याशी उसे देने के लिए भी तैयार है। कुछ प्रत्याशी व समर्थक ऐसे भी मिले जो कि इन जुगाड़ वाले प्रत्याशियांे पर नजर रखने के लिए मुख्यालय का चक्कर लगाने के लिए विवश होरहे है। वह भी मजबूरी वश कभी कभी मुख्यालय आते रहते है। उनका कहना है था कि उनका प्रतिद्वन्दी दौड़ रहा है तो उस पर नजर रखने के लिए हम लोगो को भी मुख्यालय आना पड़ रहा है। फिलहाल चुनाव परिणाम आने तक यह क्रम जारी रहेगा।