कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ावा दे रहे लोग
कौंधियारा, प्रयागराज। प्रदेश सरकार ने भले ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य कर दिया है। लेकिन घूरपुर थाना क्षेत्र की गौहनिया पुलिस चौकी के ठीक सामने खड़ी होने वाली दर्जनों टेंपो चालक व वहां पर खड़े लोग बिना मास्क लगाए ही देखे जा सकते हैं। जबकि अगर देखा जाए तो गौहनिया चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर खड़ी होने वाली सभी ऑटो में बैठी सवारियां व ऑटो चालक बिना मास्क लगाए ही देखे जा सकते हैं। चौकी के सामने स्थित नाश्ता की दुकानों में दर्जनों की संख्या में लोग बैठ कर के चाय नाश्ता करते हुए देखे जा सकते हैं। जहां शासन द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान में किसी भी ग्राहक को बैठा कर चाय नाश्ता नहीं कराएगा लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित दुकानों में दर्जनों की संख्या में लोग बैठ कर के नाश्ता करते हुए देखे जा सकते हैं। जो कहीं ना कहीं कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।