बरियावां में मतपेटी लूटने वाले अभियुक्तों में से 07 गिरफ्तार
प्रतापगढ़। पंचायत चुनाव के दौरान थाना नवाबगंज के बरियावां मतदान केन्द्र पर धावा बोल कर मतपेटी लूट ली गई तथा मतपेटी तोड़कर मतपत्रों को जला दिया गया तथा मतदान कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/21 धारा 147, 148, 149, 394, 427, 332, 353 भादवि 135, 136 (2)बी लोक प्रतिनिधित्व अधि0 व 4ध्5 लो0सं0क्ष0नि0 अधि0 का अभियोग बनाम 100-150 अज्ञात अभियुक्त, पंजीकृत किया गया। बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रूकुम पाल सिंह मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से उक्त अभियोग से सम्बन्धित कुल 07 अभियुक्तों रामबरन पुत्र गयादीन यादव,राम अभिलाष यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव,मिलन यादव पुत्र रामप्यारे यादव ,अनिल यादव उर्फ टुन्नी पुत्र स्व0 जोखूलाल ,धर्म सिंह यादव पुत्र जगदीश प्रसाद ,रामकुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद ,समर बहादुर पुत्र सरजू प्रसाद निवासी बरियावां थाना नवाबगंज जनपद को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में घटना से संबंधित कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।