जहर खाने से प्रेमिका की मौत, युवक गंभीर
जौनपुर। घर वालों के प्रतिबन्धं बढ़ाने पर प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठाया और बुधवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि हालत नाजुक देखते हुए प्रेमी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायभोगी गांव के 23 वर्षीय सत्येंद्र गौड़ का उमरपुर गोसाईपुर गांव की 19 वर्षीय सजातीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पता चलने पर दोनों के परिजन प्रतिबन्ध लगाने लगे थे। युवती महराजगंज थाना क्षेत्र के बैहारी लोहिदा गांव में अपनी बहन के यहां गई थी। पता चलने पर सत्येंद्र भी बैहारी लोहिदा पहुंच गया। युवती बहन के घर से बाहर उससे मिलने निकली और दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर बाद दोनों सड़क किनारे बेहोश होकर गिर पड़े। किसी ने युवती को पहचान कर उसकी बहन के घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जब तक एंबुलेंस आती, युवती की मौत हो गई। सत्येंद्र का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।