मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का पालन नहीं
मऊआइमा(प्रयागराज)। मऊआइमा के मतदान केंद्रों पर न कोई मास्क लगाए हुए था न कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही करता हुआ नजर आया। कोरोना महामारी के बीच पहले चरण के चुनाव में मतदान केंद्रों पर न कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था न ही कोई मास्क लगाने की जहमत उठा रहा था। बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों के समझाने के बावजूद थोडी देर के लिए मास्क लगा लेते फिर उसे हटा कर नीचे खसका लेते। लम्बी कतारों में दो गज की दूरी का आभाव था। मतदाता लाइन में एक दूसरे से जुट कर खडे हुए देखे गए । जानकार लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद यदि एक भी संक्रमिक लाइन में लगा होगा तो न जाने कितने को प्रभावित करेगा। यह तो समय बताएगा। बहरहाल मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का जम कर धज्जियां उड़ाई गयी।