डा. नौशाद बने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। डा. नौशाद हुसेन को सीएचसी बाघराय का चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है। इसके पहले यह पीएचसी मानधाता में कई वर्षो तक प्रभारी पद पर रहे। प्रभारी बनाए जाने पर लायन्स क्लब प्रतापगढ़ अवध के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सीएचसी के बीसीपीएम, दुर्गेश पाण्डेय, डा. राजेश त्रिपाठी मंसूराबाद, स्टाफ नर्स सावित्री वर्मा एवं समस्त स्टाफ के अलावा क्लब के नीलेश मिश्रा, पंकज शुक्ला, राजेश मिश्रा बाबा, के.के. तिवारी, उमाकांत ओझा, राजेन्द्र शुक्ल दीनबंधु, उमेश श्रीवास्तव पत्रकार ने डा. नौशाद को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।