Logo

निर्माणधीन मकान में करंट से मजदूर की मौत

मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दांदूपुर निवासी रमेश चन्द्र (54) पुत्र बसन्त लाल ग्राम सराय जोधराय उर्फ टोडरमल निवासी जंग बहादुर के यहां निर्माणधीन मकान में सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे पानी का छिड़काव कर रहा था। आरोप है कि मकान में नंगा बिजली के तार में करंट दौड रहा था। उसकी चपेट में आने से रमेशचंद्र ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी पर पहुंचे परिजन शव सराय जोधराय से अपने गांव दांदूपुर लाए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी अनीता देवी और दो पुत्रों का रो रोकर बुरा हाल है। अनीता देवी का आरोप था कि मकान मालिक ने हार्टअटैक से मौत होने की सूचना देकर गुमराह किया।
इंस्पेक्टर मऊआइमा राघवेन्द्र सिंह का कहना है कि मृतक की पत्नी अनीता देवी ने करंट से मौत होने की बात लिखकर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.