Logo

न्यू एंजिल्स में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

प्रतापगढ़। न्यू एंजिल्स कटरा रोड में रविवार को समीक्षा अधिकारी की परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस केन्द्र पर कुल 480 परीक्षार्थी आबंटित थे। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में  35 केंद्रों के लिए कुल 15161 परीक्षार्थी आबंटित किए गए थे। विद्यालय की प्रबन्धक डॉ शाहिदा ने बताया कि न्यू एन्जिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटरा रोड स्थित केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सम्पन्न हुई। इस केन्द्र के लिए कुल 480 छात्र छात्राएं आबंटित थे। प्रधानाचार्य बी के सोनी केन्द्र व्यवस्थापक जबकि राज्य कर पदाधिकारी सुशील कुमार बतौर  स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त थे। आयोग ने गवर्नमेंट हाई स्कूल के सरोज कुमार यादव को सह केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किया था। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए न्यू एन्जिल्स से 23 कक्ष निरीक्षक जबकि 17 बाह्य कक्ष निरीक्षक और 5 सहायक नियुक्त थे।
उन्होंने बताया कि विद्यालय गेट 8.30 बजे खुल गया था। पूरी चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी केन्द्र के भीतर दाखिल हो सके। परीक्षार्थियों की घड़ी और मोबाइल परीक्षा सहायकों के पास रखवा दिया गया था। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 339 परीक्षार्थी उपस्थित जबकि 141 अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या में एक और इजाफा हो गया, यानी यह संख्या 142 हो गई थी। परीक्षा शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न होने पर प्रबन्धक डॉ. शाहिदा ने विद्यालय के समस्त स्टॉफ और बाह्य कक्ष निरीक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.