Logo

हिट एंड रन के सख्त कानून के विरोध में थमे वाहनों के पहिए।

कई जगह बीच सड़क वाहन खड़ा कर की गई नारेबाजी चालकों ने इसे काला कानून बताते हुए दिखाया गुस्सा
मेजा (प्रयागराज)। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हिट एंड रन को लेकर कानून को कठोर किए जाने पर ट्रक चालकों ने विरोध जताया है।सोमवार को मेजा के भटौती चौराहे पर दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए चालको ने कानून वापस लेने को लेकर गुस्सा दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की है। ट्रक चालकों ने कहा यदि कानून में फेरबदल नही किया गया तो बस और ट्रक चालक हड़ताल के लिए मजबूर होंगे। ट्रक चालकों ने बताया कि नए कानून में ट्रक चालकों के लिए बेहद सख्त सजा का नियम बनाया गया है। इसके तहत दुर्घटना होने पर यदि ट्रक चालक मौके से भाग जाता है तो उसे 10 साल की सजा व 5 लाख जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान लागू किया गया है। यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो बड़े वाहन चालक का कसूरवार ठहराया  जाता है। ट्रक चालकों से दुर्घटना हो जाती है और वह मौके पर मौजूद रहता है तो भीड़ उसके साथ मारपीट करती है। भीड़ के रौद्र रूप से बचने के लिए मजबूरी बस ट्रक चालक को अपना ट्रक और सामान छोड़कर मौके से भागना पड़ता है। प्राइवेट वाहन चालकों ने भी आक्रोश जताते हुए मेजारोड बाजार के गोल चौराहे पर अपनी वाहनों को बीच रास्ते खड़ा करके रास्ते को बंद कर दिया। जिसके चलते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और सवारियां इधर-उधर भटकने लगी। मामले की जानकारी पर चौकी इंचार्ज मेजारोड विकास कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझाते हुए रास्ता खुलवाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रक चालक इस कानून से सदमे में हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.