Logo

कोटेदार के घर से खाद्यान्न चोरी, प्राथमिकी दर्ज

होलागढ़ (प्रयागराज)। स्थानीय थाना के पुरुषोत्तम पुर मलकिया के कोटेदार ओम प्रकाश यादव के पक्के कमरे का ताला चोर ब्लेड से काटकर घर में रखा जनवरी माह का कार्डधारकों का खाद्यान्न चुरा ले गए।चोरी की जानकारी सुबह तब हुई जब लोग कमरे का ताला खुला देखा। ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि 20 बोरी गेहूं,14 बोरी चावल, इलेक्ट्रानिक कांटा और बाट चोरी गया है। मामले की जांच थानाध्यक्ष सविन तोमर आदि ने की। पुलिस ने खाद्यान्न चोरी का अभियोग अज्ञात नाम से दर्ज कर लिया है। बताया गया कि कमरे में कुल 95 कुंतल चावल और 18 कुंतल गेहूं रखा था। हालाकि मामले की जानकारी जा आपूर्ति विभाग को भी दी गई है। मगर जांच करने कोई नही जा सका। अभी तक यह भी नहीं स्पष्ट हो पाया की जनवरी माह के वितरण में कतिपय कार्ड धारकों को कहां से खाद्यान्न दिया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.