ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री से की कब्जे शिकायत
दिलीपपुर प्रतापगढ़ विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम अन्तर्गत ग्राम सभा दिलीपपुर के ग्राम प्रधान मोरध्वज गुप्ता ने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 994 एवं गाटा संख्या 1039 तालाब की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिया गया है। ग्राम प्रधान मोरध्वज का आरोप है कि मेरे द्वारा इसके पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान मोरध्वज गुप्ता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर तालाब की भूमि पर अवैध रूप से हुए कब्जे को हटवाए जाने की मांग की है।