Logo

पर्यावरण संरक्षण प्रतिबद्धता एवं संरक्षण को मिला सम्मान

मेजा ऊर्जा निगम ने जीता 23वां ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार
मुख्य कार्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, यह कर्मयोगियों की सक्रियता का प्रतिफल
मेजा (प्रयागराज)। मेजा ऊर्जा निगम को पर्यावरण उत्कृष्टता श्रेणी में अपनी उपलब्धियों के लिए ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा 23वें ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। सोनमार्ग, जम्मू -कश्मीर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान, यह पुरस्कार  रविशंकर प्रसाद, आईएएस, मुख्य सचिव, असम सरकार द्वारा पर्यावरण प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक सौरभ पाठक को प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद के अतिरिक्त असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अरूप कुमार मिश्रा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, असम के सदस्य सचिव शांतनु कुमार दत्ता भी मौजूद रहे। मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किए गए पर्यावरण संरक्षण खासकर पौधरोपण एवं जैव-विविधता संरक्षण के प्रयासों को इस पुरस्कार द्वारा सराहा गया।  निगम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में 35 हजार से अधिक पौधरोपण किया गया है और काले हिरणों के संरक्षण में भी सराहनीय योगदान दिया है। पुरस्कार समारोह के दौरान इन प्रयासों को खासकर सराहा गया। मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  सुनील कुमार ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा, यह पुरस्कार आप सबकी मेहनत एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम आगे भी इसी तरह के निरंतर प्रयत्न करते रहेंगे जिससे मेजा ऊर्जा निगम अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रख सके और साथ साथ पर्यावरण, सामाजिक एवं कॉर्पोरेट प्रशासन (ईएसजी) लक्ष्यों को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.