Logo

बाप की चूक से बेटे की हुई दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आए किशोर की हुई मौके पर मौत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मेजा (प्रयागराज)। क्षेत्र के सींकी गांव में खेत की जुताई कार्य में लगे ट्रैक्टर पर बैठा किशोर संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। किशोर की हालत देखकर चालक चीख पुकार मचाने लगा। उसकी चीख सुनकर  खेत में काम पर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचे।सूचना परिजनों को हुई तो वह रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी का अनुसार सींकी गांव निवासी अमरनाथ विन्द किसान हैं।सोमवार कि सुबह नौ बजे के लगभग वह ट्रैक्टर लेकर घर से खेत की जुताई करने गए थे। खेत में जोताई करते समय उनका बेटा आकाश बिंदु (12) बैठ गया।जुताई करते समय ट्रैक्टर पर बैठा आकाश अचानक खेत में गिर गया तो ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए आगे निकल गया।इसमें आकाश की मौत हो गई। खून से लथपथ बेटे को देख उसकी मां गीता देवी रोने लगी। उसका रोना सुन मौके पर रहे लोगों की आंखे नम हो गई।घटना से सींकी गांव में सन्नाटा पसर गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.