कुंडा सर्कल से 20 उपनिरीक्षक स्थानांतरित
कुंडा-प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए कुंडा सर्कल के सभी थाना में तैनात सिपाहियों के स्थानांतरण के बाद ताश के पत्तों की तरह फेंटते हुए कुंडा सर्कल से 20 दरोगाओं के जनपद के विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया गया है। कुंडा सर्कल के चार थाने में से सबसे अधिक हथिगवां थाना से आठ दरोगा तथा कुंडा मानिकपुर नवाबगंज से चार-चार दरोगाओं को जनपद के अन्यत्र थानों में भेजा गया है। इस स्थानांतरण को आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। क्योंकि थानों पर दरोगा सिपाही के अधिक समय तक तैनात रहने पर कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले लोगों के बीच अधिक घुल मिल जाने से कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने इधर से उधर करके एक स्पष्ट संदेश दिया है, कि पुलिस के लिए कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। हथिगवां थाना से सर्वश्री राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, मिथिलेश मिश्रा व आलोक कुमार को सांगीपुर, रोहित कुमार को कंधई, ओम प्रकाश सिंह व सुधांशु सिंह को पट्टी, रविंद्र पांडे को लालगंज स्थानांतरित किया गया है। कुंडा कोतवाली से रवि शंकर तिवारी व भूपेश नाथ को कंधई, सनी कुमार को बाघराय तथा महिला उपनिरीक्षक श्रीमती गीता त्रिपाठी को महिला सहायता प्रकोष्ठ स्थानांतरित किया गया है। थाना मानिकपुर से श्याम सुंदर गिरी को पट्टी, प्रभात कुमार सिंह को आसपुर देवसरा, राजेंद्र राम को लालगंज व शिवकुमार सरोज को अंतू तथा थाना नवाबगंज से अनूप कुमार यादव व प्रदीप कुमार को कोतवाली सदर, अमित कुमार व दीपक कुमार को रानीगंज स्थानांतरित किया गया है।