Logo

ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बच्चो को बांटे मेडल
होलागढ़ (प्रयागराज)। क्षेत्र के एसआर सिंह इंटर कालेज देवापुर, सोरांव में आयोजित दो दिवसीय वैज्ञानिक संवर्धन कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।स्कूली बालिकाओं द्वारा खेला गया एकांकी अग्नि सुता और प्रथम लेडी डाक्टर खूब सराहा गया। दोनों एकांकी सामाजिक परिवेश पर आधारित होने के कारण लोगों ने खूब तालियां बजाईं। बता दें कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रायोद्यिकी संचार परिषद  नई दिल्ली के आदेशानुसार वैज्ञानिक जागरूकता और संवर्धन हेतु बच्चो के लिए ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय  प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी लगाई गई।रविवार को बच्चों ने दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रदर्शनी लगाई। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सोरांव आलोक कुमार पांडेय एवं पूर्व प्रधानाचार्य बाबू लाल यादव ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किया।स्कूल के प्रबंधक श्याम राज सिंह ने सभी प्रतिभागी बच्चो, शिक्षकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राम आसरे पांडेय ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख सोरांव आलोक पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया। बच्चो ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी भी लगाई।बताया गया कि  कार्यक्रम में इलाके के पच्चीस विद्यालयों को प्रतिभाग करना था। मगर केवल दो विद्यालय ही भाग लिए।यही नहीं जनपद और ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी नहीं पहुंच सके।समूचे कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य राजेश सिंह,विज्ञान शिक्षक संजीव सिंह,राजीव सिंह आदि ने किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं में श्रिया, आयुषी, खुशी, तनु सिंह, सोनाली, अभिषेक, निधी सिंह सहित दया शंकर पांडेय, संगम लाल यादव, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, उमाकांत पांडेय आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.