Logo

आर ए एफ में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

फाफामऊ। शांतिपुरम स्थित आर ए एफ के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक मनाया गया जिसका समापन समारोह  शुक्रवार को सम्पन्न किया गया।जैसा कि विदित है कि राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष पूरे भारत वर्ष में “हिन्दी पखवाड़ा” का आयोजन किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में 101 वाहिनी में अनेक हिन्दी कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- हिन्दी व्यवहार, हिन्दी कार्यशाला सत्रांत, हिन्दी टिप्पण आलेखन, हिन्दी टंकण का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के कार्मिको ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को हिन्दी पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिको को मनोज कुमार गौतम, कमांडेण्ट-101 आर.ए.एफ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर कमांडेण्ट महादेय ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी मात्र एक भाषा नहीं है बल्कि यह भारत के लोगों को आपस में जोड़ने की मजबूत कड़ी है। हिन्दी की जड़े जितनी गहरी है, उतना ही समृद्ध इसका इतिहास भी है। हमें अपने कार्यालयी कार्य अधिक से अधिक हिन्दी भाषा में करना चाहिए।उक्त अवसर पर पुर्नवसु तिवारी, द्वि०कमा0अधि०, बृजेश कुमार दुबे. (उप कमा०), अरुण मिश्रा, (उप कमा०), अन्य अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.