Logo

आर ए एफ के जवानों ने विधि विधान से किया गणेश मूर्ति का विसर्जन

फाफामऊ।अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर 101 आर.ए.एफ. के अधिकारीयों एवं कर्मिकों द्वारा भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया।इस शुभ अवसर पर मनोज कुमार गौतम कमाण्डेन्ट-101 आर०ए०एफ० द्वारा हवन, पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया साथ ही साथ भगवान श्री गणेश की मूर्ति की विसर्जन फाफामऊ माँ गंगा की घाट पर विधि-विधान के साथ संपन्न किया गया। जिसमें सभी अधिकारीगण, जवान एवं महिला कार्मिक उपस्थित रहे। मनोज कुमार गौतम, कमांडेण्ट-101 आर.ए.एफ. ने उक्त अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीगण, जवानो एवं उनके परिवारजनो को “अनंत चतुर्दशी” की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उक्त अवसर पर प्रेमजीत कुमार ( द्वि० कमा० ). पुनर्वसु तिवारी ( द्वि० कमा० ) बृजेश कुमार दुबे (उप कमा०). यज्ञ कुमार सिंह (उप कमा० ). नीरज कुमार (उप कमा० ). अरुण मिश्रा (उप कमा० ). डॉ० अशोक कुमार (वाहिनी चिकित्साधिकारी ) अन्य अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.