Logo

एसटीएफ व हथिगवा पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी गैर प्रांत की 410 पेटी शराब

हरियाणा से बिहार प्रांत ले जाई जा रही थी शराब
 कुंडा प्रतापगढ़  । एसटीएफ प्रयागराज व हथिगवा  पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की देर रात नेशनल हाइवे दो पर कुंडा के राजपूत ढाबा के पास हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही डीसीएम से लदी अंग्रेजी अवैध शराब की गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि यह शराब  किसकी है और कब से यह कारोबार किया जा रहा है। पुलिस टीम ने डीसीएम चालक को पड़कर उससे पूछताछ कर रही है। एसटीएफ प्रयागराज के प्रयागराज के एसआई वेद प्रकाश पांडे और हथिगवां थाने के एसआई आलोक कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर हथिगवां थाना क्षेत्र से निकले एनएच 19 में मदन का पुरवा के समसपुर के पास एक ढाबे के पास से डीसीएम वाहन पर लदे पुराने कपड़ों की कतरन के बीच में छुपा के रख गई इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 410 पेटी  अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त अरविंद कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे निवासी लीलापुर पोस्ट साहबगंज थाना लीलापुर को गिरफ्तार कर लिया। चर्चा रही की पकड़ी गई शराब प्रतापगढ़ के शराब माफिया की थी जो चोरी छुपे बिहार भेजी जा रही थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.