करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल
घूरपुर (प्रयागराज) । थाना क्षेत्र के इरादतगंज में स्थित इंटरलॉकिंग ईंट प्लांट में काम कर रहे मजदूर की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार के दिन कारखाने में काम करते समय किसी कारण बस मशीन में करंट उतरने से करंट की चपेट में आए एक मजदूर की मौत हो गई एवं तीन मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने मृतक शव को पीएम के लिए भेज दिया। इरादतगंज स्थित एक इंटर लांकिंग कारखाने में भंडारीलाल गुप्ता (30) निवासी टिकरी बुंदावा जसरा विगत कई दिनों से काम करता था। मंगलवार की सुबह काम करते समय कहीं से फाल्ट होने के कारण मशीन में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आ झुलस गया। जिसे लोग इलाज के अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेजा। घायलों को प्रयागराज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।