शालिनी अग्रहरी को मिला कांस्य मेडल
कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ । शालिनी अग्रहरी पुत्री श्रवण कुमार अग्रहरी निवासी रामपुर बावली को प्रो. राजेंद्र सिंह ( रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज की वर्ष 2023 में स्नातक कला की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्रदान की है शालिनी अग्रहरी सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी महाविद्यालय लालगंज प्रतापगगढ़ से पढ़ी है । सोमवार को विश्वविद्यालय के छाटवे दीक्षांत समारोह में कांस्य मेडल और डिग्री माननीया राजपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया था आज शालिनी अपने पैतृक गांव रामपुर बावली पहुंची तो गांव परिवार के पिता श्रवण कुमार अग्रहरी ,माता गीता देवी एवम दर्जनों ने मुंह मीठा करा बधाई दी अग्रहरी समाज के अध्यक्ष मिश्री लाल अग्रहरी ,ग्राम प्रधान सरिता नागेश जायसवाल , राधेश्याम अग्रहरी , बाबा राम लखन अग्रहरी आदि मौजूद थे शालिनी अग्रहरी ने बताया की आगे समाज को शिक्षित करने के लिए शिक्षक बनने का सपना है