Logo

लोकगीतों से सजा हिंदी पखवाड़ा

प्रियंका चौहान के गायन से मुग्ध हुए श्रोता
प्रयागराज। कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा प्रथम) उ. प्र. की तरफ आयोजित हिन्दी पखवाड़ा की सांस्कृतिक संध्या में सुपरिचित लोक गायिका प्रियंका चौहान के गाये लोकगीतों को खूब सुना और सराहा गया। कार्यक्रम में लोक संस्कृति से जुड़े माटी के गीतों की प्रस्तुति में सबसे पहले लोक भजन  ‘पहले मैं तुमको मनाऊ गौरी के लाला…’ से शुरुआत के बाद हिंदी गीत चौमासा ‘बरसन लगी बदरिया …’, देशभक्ति लोकगीत ‘सुनिल भारत माँ के ललनवा…’, विकास लोकगीत ‘जिनिगिया लहर लहर लहराए…’, कजरी ‘सावनी, नन्ही नन्ही बुनिया रे…’,  झूमर ‘पटना से बईदा बुलाई दा…’  आदि लोकगीतों से लोगों को मुग्ध कर दिया। संगत कलाकारों में ढोलक पर राजेन्द्र चौधरी, पैड पर सुनील मिश्रा और ऑर्गन पर दीपक कुमार रहे। गायन में अंशिता और दिव्या ने सहयोग किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.