Logo

भव्य तरीके से मनाया जा रहा गणेशोत्सव

कुंडा प्रतापगढ़। थाना क्षेत्र बाघराय के अंर्तगत कमासिन बाजार स्थित मां कामाक्षी धाम में गणेशोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है यूं तो यह आयोजन विगत कई वर्षों से  आयोजित होता आ रहा है परंतु इस बार आयोजन की अगुवाई युवाओं ने अपने कंधे पर उठा रखी है जिस क्रम में यह आयोजन  अत्यंत भव्यता से परिपूर्ण आयोजनों में शुमार हो चला है।इस आयोजन में प्रमुख आकर्षण के केंद्र में मां कामाक्षी धाम से लगभग 500 मीटर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ भगवा हिंदू ध्वज राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है। वहीं रात्रि के समय मंदिर प्रांगण से दोनो तरफ रंग बिरंगी लाइटें , व रात्रि में स्थानीय बच्चों द्वारा नित्य नाट्य, व भक्ति भजनों,गानों पर नृत्य पूरा माहौल भक्ति मय कर दे रहे हैं। कमासिन बाजार के मां कामाक्षी धाम के यह आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इस भक्ति मय आयोजन से अभिभूत प्रधान बृजेश सिंह के पुत्र अमन सिंह ने आयोजकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किए। आयोजन कर्ताओं में प्रमुख रूप से श्री गणेश पूजा समिति कमासिन बाजार के अध्यक्ष आशीष अग्रहरि,गुड्डू अग्रहरि,अमन अग्रहरि,बब्बू अग्रहरि,हर्ष अग्रहरि,सौरभ अग्रहरि,अनिल अग्रहरि,ललित तिवारी,अनिलेश तिवारी,जतिन सोनी मोहित जायसवाल, आदि पदाधिकारी लोग व बाजार निवासी शामिल हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.