Logo

अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच

लोकगीत एवं बिरहा गायन से हुआ महोत्सव के तीसरे दिन का आगाज
दिन भर सूना पड़ा रहा महोत्सव का मंच खाली रहा पंडाल
अजगरा, लीलापुर। जनपद के अजगरा रानीगंज में चल रहे तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला वा महोत्सव के तीसरे दिन भी कलाकारों से भरा रहने वाला मंच और दर्शकों खचाखच भरा रहने वाला पूरा पंडाल दिन भर खाली पड़ा रहा। पूरा दिन बीत जाने के बाद करीब तीन बजे क्षेत्रीय लोकगीत एवं बिरहा गायन की टीम से लालजी सरोज वा संतलाला राही अपनी टीमों के साथ लगातार दो घंटे तक लोगो के बीच समा बांधे रहे। लालजी लोकगीत एवं बिरहा गायन ग्रुप की टीम ने मंच संभालते ही मां शारदे की बंदना के साथ शुरुवात किए उसके बाद भोजपुरी लटका झटका गीत के साथ श्री रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां लेते हुए राष्ट्रगीत के साथ दो घंटों तक मंच पर डटे रहे। उसके बाद लोकगायक अमित मिश्रा ने लोग राहो में कांटे बिछाते रहे हम खुदा की कसम मुस्कुराते रहे वही दूसरी गीत में हमरी अंटरिया पे आजा रे सांवरिया भजन से लोगो की खूब तालिया बटोरी। इनके बाद मंच पर उपस्थित लोकगायक वा भजन सम्राट रविशंकर मिश्र गणेश बंदना वा सरस्वती बंदना से शुरू करने के बाद दया करो शारदा भवानी मैं बालक तेरो नादान विनय स्तुति मैं न जानू करता हूं तुझे प्रणाम जैसे भजन गायन से लोगो का मन मोहा इसी क्रम में देशभक्ति गीत आज समय कुछ अईसन आई, देशवा के हम जागीर न देबय, तिरंगा गाडि के जैसे देशभक्ति गीतों से दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। महोत्सव में पधारे जिज्ञासु नागर ने मंच पर पहुंचकर तू मेरी जिंदगी है तू मेरी हर खुशी है से लोगो का मन मोहा वही तेजस्वी यादव ने निमिया के डार मईया जैसी प्रस्तुति देकर दर्शकों के बीच जलवा बिखेरा। इसी क्रम में सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप सगरा सुंदरपुर से राम भवन त्यागी देवीगीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन आयोजक राजेश कुमार पाण्डेय निर्झर प्रतापगढ़ी ने किया। संचालन के साथ ही आयोजक निर्झर प्रतापगढ़ी महोत्सव में दर्शकों को अजगरा महात्म्य भी बताया। इस मौके पर समाजसेवी संजय शुक्ला, मनोज मिश्र, उदय सिंह, शिवशंकर द्विवेदी, समेत सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.