Logo

खड़ी कार में हाइड्रा क्रेन चालक ने मारी टक्कर, महिला लेखपाल घायल

कुंडा-प्रतापगढ़। जनपद प्रयागराज के करेली क्षेत्र की रहने वाली अर्चना मिश्रा पत्नी प्रमोद मिश्रा कुंडा तहसील क्षेत्र के खटवारा एवं भावनपुर हल्के मे लेखपाल के पद पर कार्यरत है। बुधवार करीब 11 बजे के लगभग कुंडा-जेठवारा मार्ग पर परियावा नहर के पास सड़क के किनारे अपनी  कार खड़ी करके मोबाइल से कुछ कार्य कर रही थी। तभी पीछे से एक अनियंत्रित हाइड्रा (क्रेन )चालक ने कर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, तथा महिला लेखपाल को भी गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य, राजस्व निरीक्षक रामकुमार, महेंद्र द्विवेदी, मंत्री संदीप मौर्य आदि ने महिला लेखपाल का इलाज निजी चिकित्सक से करवा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाने के एस आई विवेक यादव ने चालक जीतेन्द्र कुमार पुत्र लालजी निवासी किठावर को हाइड्रा समेत थाने ले जाकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.